फिल्म ‘हेट स्टोरी 2 और 3’ की सफलता के बाद अब हेट स्टोरी 4’ का पोस्टर जारी हो गया है। फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ के मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर जरूरी घोषणा की है। न्होंने आज फिल्म से कुछ पोस्टर्स रिवील किए जिसमें उन्होंने बताया कि ये फिल्म 2 मार्च 2018 में रिलीज होगी
बता दें कि इससे पहले इस सीरज की तीन और फिल्में बन चुकी हैं, जिसने अपने बोल्ड और बिंदास कंटेंट की बदौलत टिकट खिड़की पर दर्शकों को खूब खींचा। इस फिल्म को जानीमानी कंपनी टीसीरीज प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट ये जानकारी शेयर की
Hate will be back, darker than ever. Urvashi Rautela in #HateStoryIV, directed by Vishal Pandya. Produced by TSeries. 2 March 2018 release. pic.twitter.com/xXjkJ5BG6r
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2017
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में उर्वशी के साथ करण वाही पंजाबी एक्ट्रेस इहाना ढिल्लों, विवियन भटेना और गुलशन ग्रोवर नजर आएंगेकुछ ही दिनों पहले करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट करके बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है। इसी के साथ फिल्म के एक और पोस्टर में इसकी लीड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने ग्लैमरस अंदाज में दिखीं